ETV Bharat / city

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पीए बनकर करता था ठगी - former bjym leader arrested by police in chaibasa

चाईबासा में केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का पीए बनकर क्षेत्र में लोगों को ठगने और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री के नाम लेटर पेड बनाकर अधिकारियों और व्यपारियों से रुपये ठगने और अधिकारी-पदाधिकारियों के तबादला कराने जैसे अन्य आरोप में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

One criminal arrested in ranchi
पुलिस ने अपराधी को पकड़ा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:43 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का पीए बनकर क्षेत्र में लोगों को ठगने और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इसमें बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री के नाम लेटर पेड बनाकर वह अधिकारियों और व्यपारियों से रुपये ठगता था और अधिकारी-पदाधिकारियों का तबादला कराने का भी आश्वासन देता था. इस मामले में चाईबासा के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आमंत्रित सदस्य सह पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल बेहरा को गिरफ्तार किया है.


इस मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी मिली थी लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिल पा रहा था. पार्टी और केंद्रीय मंत्री का नाम बदनाम करने की शिकायत पर पार्टी के कार्यकर्ता ने ही पुलिस को सूचना दी थी. सूचना मिलने पर मंगलवार को रात में ही पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सत्यपाल बेहरा गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद सत्यपाल बेहरा ने पुलिस के सामने खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पीए प्रतिनिधि बनाने का फर्जी अनुशंसा पत्र और लेटर पेड और मुहर है. जिसके बाद सत्यपाल को लेकर पुलिस जैंतगढ़ पहुंची और उसके दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान दुकान से सभी फर्जी दस्तावेज और लेटर पेड और फर्जी प्रतिनिधि का प्रमाण पत्र बरामद कर लिया.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का पीए बनकर क्षेत्र में लोगों को ठगने और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इसमें बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री के नाम लेटर पेड बनाकर वह अधिकारियों और व्यपारियों से रुपये ठगता था और अधिकारी-पदाधिकारियों का तबादला कराने का भी आश्वासन देता था. इस मामले में चाईबासा के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आमंत्रित सदस्य सह पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल बेहरा को गिरफ्तार किया है.


इस मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी मिली थी लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिल पा रहा था. पार्टी और केंद्रीय मंत्री का नाम बदनाम करने की शिकायत पर पार्टी के कार्यकर्ता ने ही पुलिस को सूचना दी थी. सूचना मिलने पर मंगलवार को रात में ही पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सत्यपाल बेहरा गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद सत्यपाल बेहरा ने पुलिस के सामने खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पीए प्रतिनिधि बनाने का फर्जी अनुशंसा पत्र और लेटर पेड और मुहर है. जिसके बाद सत्यपाल को लेकर पुलिस जैंतगढ़ पहुंची और उसके दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान दुकान से सभी फर्जी दस्तावेज और लेटर पेड और फर्जी प्रतिनिधि का प्रमाण पत्र बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.