चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर झुपु गागराई उर्फ नंदू गागराई उर्फ सकरी गागराई को हथियार, जिंदा कारतूस और नक्सली बैनर पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है. एरिया कमांडर झुपु गागराई पर जिले के विभिन्न थानों में 18 नक्सली और पोक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज है.
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने आवश्यक कार्रवाई के लिए ऑपरेशन प्लान के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजू नायक और साधु चरण यादव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के संयुक्त नेतृत्व में इंद्रावां गांव में छापेमारी किया गया. गांव पहुंचने पर जानकारी हुई कि झुपु गागराई अब तक गांव में आया नहीं है. जैसे ही गांव में प्रवेश करते ही झुपु गागराई की नजर पुलिस पर पड़ी तो वह भागने लगा. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर के अंगरक्षक और कराई कला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद और शौकत अली ने दौड़ाकर पकड़ा.
ये भी देखें- रांची: सरकार के श्वेत पत्र पर सीपी सिंह का बयान, कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
पुलिस ने की पूछताछ
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने नाम पूछे जाने पर उसने झुपु गागराई उर्फ नंदू गागराई बताया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो झुपु गागराई ने अपने सारे अपराध स्वीकार कर लिया और उसके निशानदेही पर इंद्रावां पहाड़ी से एक दो नाली बंदूक और दो चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही उसके घर से माओवादी संगठन का बैनर और पोस्टर बरामद किया गया. भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली संदीप दा के बाद झुपु गागराई इस क्षेत्र में भाकपा का बड़ा नेता के रूप में था. जिसे पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.