चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को प्रबंधित पीएलएफआई संगठन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस बल के लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य क्षेत्र में भ्रमण करते हुए देखा गया है. जो किसी अप्रिय घटना देने के फिराक में हैं. पुलिस ने प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य और पूर्व से वांछित उग्रवादी ख्रिस्टोफर सांडी पूर्ति उर्फ टोपर (24) को बंदगांव थाना क्षेत्र के कटवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- 3 करोड़ की टी-शर्ट, 35 लाख की टॉफी बांटने के मामला, झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
अभियुक्त प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर अजय पूर्ति दस्ते के सक्रिय सदस्य के रूप में लेवी वसूलने, धमकी देने, रसद सामग्री की आपूर्ति समेत कई मामलों में शामिल रहा है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर टेबो थाना में जेल भेज दिया है.