चाईबासा: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 9 जनवरी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 'अभिभावक-शिक्षक दिवस समारोह' का आयोजन किया जाना है. इस संबंध में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से जिले के सभी अभिभावक और प्रबुद्ध नागरिकों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 9 जनवरी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 11:00 बजे से 'अभिभावक-शिक्षक दिवस समारोह' आयोजित किया गया है. इस अवसर पर जिले के सभी अभिभावक गण, शिक्षक गण, जनप्रतिनिधि गण विशेष रुप से पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, सभी मुखिया गण, पंचायत समिति सदस्य गण और वार्ड पार्षद सदस्य गण, पत्रकार मित्रों, सरकारी पदाधिकारियों, पेंशन प्राप्त करने वाले प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि शिक्षक अभिभावक दिवस के दिन विद्यालयों में उपस्थित हो.
ये भी देखें- संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप तय, बचे आरोपियों पर 13 जनवरी को सुनवाई
वहीं, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से संबंधित, सुरक्षा, विद्यालयों में उपलब्ध सुविधा को लेकर सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुए सहयोग करें. बता दें कि यह समारोह निर्धारित तारीख को 11:00 बजे से दोपहर12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.