चाईबासाः पश्चमि सिंहभूम के चक्रधरपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. चक्रधरपुर के बोरदा पुल के नीचे पानी में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. मामले की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों के अनुसार बच्ची पानी में डूबी हुई थी. बच्ची का शव देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर बच्चे को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लेकर आएं. जहां अनुमंडल अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांची में स्पेशल सिटी बस की शुरुआत, महिलाओं का सफर होगा एतिहासिक
पुलिस लगा रही अनुमान
थाना प्रभारी का कहना है कि नवजात बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी. जिसे घरवाले ने नदी में फेंक दिया होगा और शव तैरता हुआ यहां तक आ पहंचा. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि नवजात शिशु को किसी अविवाहिता ने जन्म दिया है जो कि लोकलाज के डर से नदी में शव फेंक दी है.