चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा से सटे बरकेला क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया. कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा के अंतर्गत सायतवा प्रक्षेत्र के बरकेला में वनरक्षी आवासों को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया. वहीं भवन क्षेत्र में रखी हुई है चारपहिए वाहन, बाइक और स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया है. घटना शनिवार रात 10.30 की बताई जा रही है. इस दौरान नक्सलियों ने वनरक्षियों को उनके आवास से निकल कर पिटाई कर दी. वहीं एक महिला वनरक्षी को पीट-पीटकर कान से खून भी निकाल दिया.
ये भी पढ़ें- देवघर बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में कटौती के आदेश, मेले का आयोजन नहीं होना वजह
नक्सलियों ने वनरक्षियों के द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगा कर पिटाई की और दो दिन के अंदर यह जगह खाली करने की धमकी भी दी है. साथ ही नक्सलियों को पुलिस के द्वारा पिकेट बनाने की तैयारी को लेकर भी आक्रोश है जिसे लेकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर चिपकाकर जंगल क्षेत्र में जनता को बेदखल कर स्थापित किए गए फॉरेस्ट रेंज ऑफिस को हटाया जाने, जल जंगल और पहाड़ पर जनता का अधिकार है, यदि इस पर कोई कब्जा करता है तो दीर्घ कालीन युद्ध भी चलेने की बात लिखी है.
पोस्टर को लगाकर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी कराया. क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर वन विभाग की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले इस क्षेत्र में आईडी ब्लास्ट होने की वजह से इनके एक नक्सली साथी की मौत हो गई थी. जिसका बदला लेने के लिए भाकपा माओवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, बरकेला और कूईड़ा जैसे क्षेत्रों में नक्सली आए दिन अपनी मौजूदगी का एहसास इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर कराते रहते हैं.