चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीखाना क्षेत्र की 18 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ रिश्ते में लगने वाले मामा ने दुष्कर्म कर गर्भवती बनाया. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की लिखित शिकायत सदर थाने में दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक दिव्यांग युवती ठीक से बोल और चल नहीं पाती है, जिस का नाजायज फायदा उठाते हुए उसी के मामा सुजीत करवा ने अपनी ही भांजी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर बुधवार की देर शाम पीड़िता के पिता और मोहल्ले के लोगों ने भारी संख्या में सदर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. इसके साथ ही पीड़िता के परिजनो ने दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
मामला को दबाने को पीड़िता के पिता पर बनाया जा रहा दबाव
पीड़िता के परिजनों ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी छोटी दिव्यांग बेटी के साथ मोहल्ले के ही सुजीत कारवा ने दुष्कर्म किया है. जिससे उनकी बेटी गर्भवती हुई है. बेटी के पेट में लगभग 5 माह का बच्चा पल रहा है. इस मामले को दबाने के लिए उन पर आरोपी के संबंधी के द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सदर थाने में दिव्यांग पीड़िता के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.