चाईबासा: झारखंड के पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) चाईबासा पहुंचे. इस दौरान चाईबासा परिषदन में विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रभात कुमार ने मंत्री का स्वागत किया. उसके बाद मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ चाईबासा-चक्रधरपुर-सरायकेला प्रमंडल अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की. बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार सिंह सहित सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थिति थे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा की जिला परिषद और पंचायती राज समिति का चाईबासा दौरा, योजनाओं की समीक्षा
बैठक में विभागीय मंत्री के द्वारा उपस्थित अभियंता और पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रूटीन मोड में कार्य न करें, अपने कर्तव्यों क जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें और निर्धारित अवधि से पूर्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
दिसंबर से लोगों को पेयजल का लाभ मिलना शुरू
मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही लंबित पड़ी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएगी और दिसंबर से लोगों को पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. शहरी जलापूर्ति योजना कई दिनों से लंबित है. इसे लेकर मंत्री ने कहा कि दिसंबर में लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, साथ ही तांतनगर में जो अनियमितता पाई गई है. उस पर कार्रवाई करते हुए अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और जो भी लोग अनियमितता बरतते हुए पाए जाएंगे. उन पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंत्री ने कहा कि दिसंबर के अंत तक कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया जाना है. जिसमें चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना, जगन्नाथपुर के मोगरा पंचायत में बन रही जल मीनार जैसी योजनाएं शामिल है.
इसे भी पढ़ें: नियुक्ति नियमावली पर अपनों से घिरी सरकार, सीएम से मिले मंत्री मिथिलेश, मगही और भोजपुरी की अहमियत बताई
59 लाख 26 हजार घरों को 2024 तक मिलेगा पेयजल
मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत विभाग का लक्ष्य काफी बड़ा है और पड़ोसी राज्यों की तुलना में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में पीछे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद कोविड-19 संक्रमण के बावजूद 9 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में विभाग ने सफलता पाई है. इसके बावजूद हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है. इसके तहत विभाग को लगभग 59 लाख 26 हजार घरों में साल 2024 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है और इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है.
शहरी जलापूर्ति योजना पर विभाग की नजर: मंत्री
विभागीय मंत्री ने कहा कि समीक्षा के क्रम में तीनों प्रमंडलों का कार्य संतोषजनक पाया गया, लेकिन कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में विभाग के द्वारा कई बृहद जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और बहुत सारी योजनाएं निविदा प्रक्रिया में है. जिसमें कुछ का कार्य आवंटन भी हुआ है, ऐसी योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाना है. उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के संदर्भ में कहा कि इस योजना पर भी विभाग की विशेष नजर है और दिसंबर में अधिकतम घरों में जलापूर्ति संयोजन सुनिश्चित करते हुए इसका लोकार्पण किया जाएगा.