चाईबासा: रेलवे के निजीकरण के विरोध में चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में रेल चालकों ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल चालकों ने अपने कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए रेलवे का निजीकरण नहीं करने की जोरदार मांग की है. रेल चालकों ने कहा कि वे लोग अडानी-अंबानी को रेल चलाने नहीं देंगे.
आम लोगों को नुकसान
रेल चालकों ने कहा कि पूंजीपतियों के हाथों रेल को बेचा जा रहा है, जिससे आम लोगों को ही इसका सीधा नुकसान होगा. वहीं रेल चालकों ने मजदूर विरोधी श्रम कानून का भी विरोध किया है. इसके साथ-साथ रेल चालकों ने अपने कर्मचारियों की समस्या को लेकर भी 12 लंबित मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षण किया है. रेल चालकों ने रनिंग अलाउंस को पुनः संशोधन कर इसके बकाये का भुगतान 1 जनवरी 2016 से करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
रेलकर्मियों की करें बहाली
रेल चालकों ने 30 घंटे की ड्यूटी पर 16 घंटे का ट्रिप रेस्ट देने की भी मांग की है और असुरक्षित कार्य प्रणाली में भी सुधार करने की मांग रेल प्रशासन से की है. इसके अलावा रेलवे के सुरक्षित परिचालन से जुड़े जितने भी रिक्त पद हैं, उनमें जल्द से जल्द रेलकर्मियों को बहाल करने की भी मांग रेल चालकों ने की है.