चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा चुनाव 12 मई को होना है, जिसकी तैयारी को लेकर चुनाव में खड़े विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव के एक दिन पूर्व बूथों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे.
बूथों को किया गया व्यवस्थित
इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ में की गई तैयारियों का जायजा लिया और अपने प्रतिद्वंदी पार्टियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के साथ-साथ कई दिशा-निर्देश दिए. सिंहभूम लोकसभा में 1284 बूथ हैं, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा वार अपनी-अपनी रणनीति बनाते रहे. वहीं प्रत्याशी अंतिम समय तक क्षेत्रों में घूम कर बूथों को व्यवस्थित करते रहे.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO : विवाहिता ने प्रेमी को मिलने बुलाया, गांववालों ने पकड़ दोनों की कर दी धुनाई
विधानसभावार जिम्मेवारी
चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लोगों को विधानसभावार जिम्मेवारी भी सौंपी है. जिसे लेकर प्रत्याशियों ने अंतिम दिन कार्यकर्ताओं से बूथों की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली. अंतिम दिन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता पर्ची बनाने और उसे मतदाताओं के घर घर जाकर लोगों के बीच बांटने का भी दौर चलता रहा.