चाईबासा: बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने चाईबासा बस स्टैंड में छापेमारी कर मझगांव से टाटा जा रही एक बस से अवैध लकड़ियां जब्त की है.
वन विभाग को सूचना मिली थी कि मझगांव से टाटा के बीच चलने वाली हम सिखा ट्रैवल्स नाम की बस से अवैध रूप से निरंतर लकड़िया लाई जा रही है. इसके बाद वन विभाग के द्वारा पुलिस के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया. योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी दल के द्वारा उक्त बस को चाईबासा बस स्टैंड से जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: नक्सली संगठन टीपीसी ने बिहार में भी किया संगठन का विस्तार, गिरफ्तार एरिया कमांडर बादल का खुलासा
इस संबंध में सारंडा के डीएफओ रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में चार पीस साल की अवैध लकड़ी बरामद की गई है, जिसे लेकर वन विभाग वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले व्यक्ति को छापेमारी दल के आने की आहट मिली तो वह मौके से फरार हो गया.