चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपदा गांव निवासी सेवियन भेंगरा नाम के शख्स अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लॉकडाउन के बीच काम बंद होने से तंग आकर और घर में पत्नी के साथ विवाद होने के बाद गुस्से में कुल्हाड़ी मारकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने करमपदा स्थित सीआरपीएफ कैंप जाकर खुद ही घटना की पूरी जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया.
अक्सर होता था विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों ने उसके घर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी सेवियन भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार
लॉकडाउन के बाद से था बेरोजगार
सेवियन भेंगरा झंडिबुरु प्राइवेट खदान में काम किया करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण खदान बंद होने के बाद से बेरोजगार हो था. उसकी पत्नी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील बनाने का काम करती थी. उनके चार बच्चे हैं.