चाईबासा: शनिवार को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में नई कृषि कानून 2020 को लेकर भाजपा कोल्हान प्रभारी लक्ष्मण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के भाजपा पदाधिकारीगण शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि कृषक उपज व्यापार व वाणिज्य विधेयक, कृषक, सशक्तिकरण व संरक्षण में कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक सहित आवश्यक वस्तुओं संशोधन बनने पर किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए नए नए अवसर मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगा.
इसके अलावा कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का लाभ भी मिलेगा. वही किसान भंडारण व फसल ब्रिकी करने के लिए स्वत्रंत रहेगें. साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी मुक्त रह सकेंगे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि केंद्र स्थित एनडीए व गठबंधन भाजपा की सरकार ने अपने वादे के अनुसार जनकल्याणकारी योजना की शुरुआत की. जिस तरह गरीब लोगों किसानों, महिलाओं के लिए योजना चला रहा है. इसी के तहत कृषि विधेयक बिल को भी अध्यादेश लाकर पास किया. जिसे लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है. जिसके चलते कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है. इसे लेकर प्रखंड स्तर पर किसानों के बीच जाकर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते-करते डॉक्टर ने गंवाई जान, झासा ने परिवार को दिया मदद राशि
पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि यूपीए गंठबंधन व कांग्रेस की सरकार ने 70 सालों तक देश में शासन किया, लेकिन कृषि विधेयक बिल पास नहीं कर पाई. वहीं जब भाजपा गठबंधन की सरकार ने विधेयक बिल पास कर दिया, तो इसे विपक्ष के लोग कृषि कानून को काला कानून बोल रहे हैं. जबकि इस बिल से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, कांग्रेस पार्टी शुरू से ही विकास के विरोधी पार्टी रही है.
मौके पर कोल्हान भाजपा प्रभारी लक्ष्मण तिवारी,प्रताप कटीयार, ललित गिलुवा, राजेश गुप्ता, अशोक दास, दिपक सिंह, सोमनाथ रजक, विकास मिश्रा, कृष्णा दुबे, संदीप साव के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.