ETV Bharat / city

चाईबासा: तालाब में हाथियों के बीच संघर्ष, एक हाथी के बच्चे की मौत

चाईबासा के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अंगरडीहा गांव पंचवटी पहाड़ के नीचे एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. सरकारी तालाब में 40 हाथियों के संघर्ष में 3 माह के हाथी के बच्चे की मौत हो गई.

elephant died in chaibasa, Elephant herd in Chaibasa, News of Chaibasa Forest Department, चाईबासा में हाथी की मौत, चाईबासा में हाथियों का झुंड, चाईबासा वन विभाग की खबरें
हाथी के बच्चे का शव
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:05 PM IST

चाईबासा: जिले के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अंगरडीहा गांव के पास स्थित पंचवटी पहाड़ के नीचे सरकारी तालाब में हाथियों के संघर्ष में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. घटना की खबर पाकर वन विभाग के पदाधिकारियाें ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

40 जंगली हाथियों का झुंड

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के इस संघर्ष में करीब 20 किसानों की 15 एकड़ में धान की फसल नष्ट हो गई. अंगरडीहा के ग्रामीणों के अनुसार, गांव के समीप स्थित पंचवटी पहाड़ में हमेशा करीब चालीस हाथियों के दो झुंड रहते हैं. 40 जंगली हाथियों का झुंड आपस में लड़ पड़े. इस दौरान तीन माह के हाथी के बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कृषि कानून से किसान होंगे सशक्त, वनोत्पाद खरीद में झारखंड सरकार फेल: अर्जुन मुंडा


एलीफेंट कॉरिडोर की अहम कड़ी
वनपाल विपिन के अनुसार, जिस पंचवटी पहाड़ की तराई पर हाथी भिड़े वह एलीफेंट कॉरिडोर की अहम कड़ी है. यह एलीफेंट कॉरिडोर हाथियों का बसेरा सारंडा और दलमा को आपस में जोड़ता है. इस वजह से यहां से होकर हाथी अक्सर गुजरते रहते हैं. सूचना मिलते ही तांतनगर के बीडीओ अनंत कुमार, वनपाल विपिन सिंकू, वनरक्षी इग्नासियस मुर्मू, विमल कुमार और बबलू लकड़ा मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद पोड़ाहाट के डीएफओ भी मौके पर आए थे. फिलहाल हाथी के शव को दफना दिया गया है.

चाईबासा: जिले के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अंगरडीहा गांव के पास स्थित पंचवटी पहाड़ के नीचे सरकारी तालाब में हाथियों के संघर्ष में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई. घटना की खबर पाकर वन विभाग के पदाधिकारियाें ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

40 जंगली हाथियों का झुंड

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के इस संघर्ष में करीब 20 किसानों की 15 एकड़ में धान की फसल नष्ट हो गई. अंगरडीहा के ग्रामीणों के अनुसार, गांव के समीप स्थित पंचवटी पहाड़ में हमेशा करीब चालीस हाथियों के दो झुंड रहते हैं. 40 जंगली हाथियों का झुंड आपस में लड़ पड़े. इस दौरान तीन माह के हाथी के बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- कृषि कानून से किसान होंगे सशक्त, वनोत्पाद खरीद में झारखंड सरकार फेल: अर्जुन मुंडा


एलीफेंट कॉरिडोर की अहम कड़ी
वनपाल विपिन के अनुसार, जिस पंचवटी पहाड़ की तराई पर हाथी भिड़े वह एलीफेंट कॉरिडोर की अहम कड़ी है. यह एलीफेंट कॉरिडोर हाथियों का बसेरा सारंडा और दलमा को आपस में जोड़ता है. इस वजह से यहां से होकर हाथी अक्सर गुजरते रहते हैं. सूचना मिलते ही तांतनगर के बीडीओ अनंत कुमार, वनपाल विपिन सिंकू, वनरक्षी इग्नासियस मुर्मू, विमल कुमार और बबलू लकड़ा मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद पोड़ाहाट के डीएफओ भी मौके पर आए थे. फिलहाल हाथी के शव को दफना दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.