चाईबासा: जिले में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज, सड़कें, लघु और वृहत जलापूर्ति योजनाओं का काम युद्धस्तर पर जारी है. विभाग के कार्य को पूर्ण कराने के लिए रंगरोगन और कार्य को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. प्रशासन का यह प्रयास है कि ओवरब्रिज और अन्य योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूर्ण हो जाए, ताकि हेमंत सोरेन के वर्तमान मुख्यमंत्री काल के 1 साल पूरे होने के अवसर पर उपयोग की सूची में शामिल किया जा सके. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसका शुभारंभ हो सके.
29 दिसंबर तक जलापूर्ति योजना पूर्ण होगी
उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर तक लगभग 1,000 लघु जलापूर्ति योजना पूर्ण हो जाएगा. इसी के तरह वृहद जलापूर्ति योजना जो राज्य सरकार के स्तर से ली गई है. उसे डीएमएफटी फंड के सपोर्ट के साथ 6 योजनाएं बनाई जा रहीं हैं, जो काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र छोटानागरा, चिड़िया आदि क्षेत्रों में वृहद जलापूर्ति योजना पूर्ण कराई गईं हैं.
जलापूर्ति योजना के पूर्ण हो जाने से लगभग 10,000 ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराया जाएगा, जिसे लेकर अधिकतर लोगों के घरों तक पाइप लाइन कनेक्शन दे दिया गया है. बाकी बचे लोगों के घरों तक कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है.
हाईवे का कार्य जोरों पर
उन्होंने कहा कि जिले को विकसित करना है तो हाईवे को भी दुरुस्त करना होगा. इसी को लेकर एनएच 75 की मरम्मत का कार्य जोरों पर है. कई महत्वपूर्ण सड़कों को वन विभाग एनओसी दे चुका है. इसके साथ ही सोनुआ गुदड़ी सड़क वन विभाग की एनओसी अंतिम पड़ाव पर है. बहुत ही जल्द मिल जाएगी और जल्द से जल्द सड़के बनकर तैयार होगी.
ये भी पढ़े- सेवा से बर्खास्त पुलिस अफसरों की बहाली का रास्ता साफ, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री रांची से कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
चाईबासा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण होने को है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री रांची से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, तब तक चाईबासा आरओबी लगभग पूर्ण हो चुका होगा और जब मुख्यमंत्री चाईबासा पहुंचेंगे तो उनके हाथों से इस आरओबी का उद्घाटन भी होगा.
इसके साथ ही साथ फार्मेसी कॉलेज निर्माण को लेकर जमीन की समस्याएं आ रहीं थी जिसे अब दूर कर लिया गया है. सभी दृष्टिकोण से कोविड-19 की समस्या होने के बावजूद भी जिले में विकास की गति काफी तेजी से हुई है.