ETV Bharat / city

चाईबासा: कोयल नदी के तेज बहाव में बह गया 11 साल का बच्चा, छानबीन जारी

चाईबासा के कोयल नदी में नहाने के क्रम में नदी के तेज बहाव में 11 साल का बच्चा बह गया. उसके साथ नहाने गए उसके साथी चाह कर भी कुछ नहीं कर सका. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

Child drowned in river of Chaibasa
नदी में बच्चा डूबा
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:10 PM IST

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव के पास सोमवार सुबह कोयल नदी में नहाने गए दो बच्चे नदी की तेज बहाव में बह गए. जिसमें से एक बच्चा किसी तरह बच कर तैरकर निकल आया लेकिन एक बच्चा 11 साल का नमन लुगुन नदी की तेज बहाव में बह गया. घटना सोमवार सुबह लगभग सवा नौ बजे की है.

नदी में डूबने वाला बच्चा कोलेबिरा के बरसलोया गांव का निवासी नमन लुगुन हैं. नमन मनोहरपुर में अपनी बड़ी मां के साथ प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम के घर मे भाड़े के मकान में रहता हैं. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बच्चे का पता लगाने के लिए जुट गई हैं.

नमन का साथी संजय किसी तरह नदी के बहाव से बच निकला. घटना को लेकर नमन के दोस्त ने बताया कि सोमवार की सुबह वो और नमन रोजाना की तरह सब्जी लाने कोयल नदी पुल के पास लगने वाले डेली मार्केट गए थे. सब्जी लेने के बाद दोनों कोयल नदी नहाने चले गए. नहाने के क्रम में नमन नदी की तेज बहाव में बह कर डूब गया. जबकि संजय किसी तरह वहां से तैरकर निकल गया.

ये भी पढ़े- राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को दिखा रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

पुलिस ने की छानबीन
घटना की जानकारी मिलने के बाद मनोहरपुर डीएसपी विमलेश त्रिपाठी और पुलिस निरीक्ष जितेंद्र सिंह दलबल सहित कोयल नदी पहुंच कर उसकी छानबीन किया. मनोहरपुर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन के लिए मनोहरपुर, उरकिया, जराइकेला समेत कोयल नदी के तटीय इलाकों में घंटो तक छानबीन किया पर कोई पता नहीं चला. पुलिस अभी भी मामले की पड़ताल कर रही है.

बच्चे की तलाश में जुटी गोताखोर की टीम
बच्चे की खोजबीन के लिए रांची से एडीआरएफ की टीम अभी मनोहरपुर पहुंची हैं. टीम ने उंधन के पास कोयल नदी पुल के पास खोजबीन शुरू किया हैं. हालांकि अंधेरा और रात हो जाने के कारण अबतक कुछ खास पता नहीं चल पाया हैं. टीम फिर से सुबह खोजबीन करेगी. इसके अलावा उरकिया-धानापाली इलाकों में भी छानबीन की जाएगी. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. वे पुलिस से बच्चे को खोजने की मिन्नतें कर रहे हैं.

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव के पास सोमवार सुबह कोयल नदी में नहाने गए दो बच्चे नदी की तेज बहाव में बह गए. जिसमें से एक बच्चा किसी तरह बच कर तैरकर निकल आया लेकिन एक बच्चा 11 साल का नमन लुगुन नदी की तेज बहाव में बह गया. घटना सोमवार सुबह लगभग सवा नौ बजे की है.

नदी में डूबने वाला बच्चा कोलेबिरा के बरसलोया गांव का निवासी नमन लुगुन हैं. नमन मनोहरपुर में अपनी बड़ी मां के साथ प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम के घर मे भाड़े के मकान में रहता हैं. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बच्चे का पता लगाने के लिए जुट गई हैं.

नमन का साथी संजय किसी तरह नदी के बहाव से बच निकला. घटना को लेकर नमन के दोस्त ने बताया कि सोमवार की सुबह वो और नमन रोजाना की तरह सब्जी लाने कोयल नदी पुल के पास लगने वाले डेली मार्केट गए थे. सब्जी लेने के बाद दोनों कोयल नदी नहाने चले गए. नहाने के क्रम में नमन नदी की तेज बहाव में बह कर डूब गया. जबकि संजय किसी तरह वहां से तैरकर निकल गया.

ये भी पढ़े- राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को दिखा रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

पुलिस ने की छानबीन
घटना की जानकारी मिलने के बाद मनोहरपुर डीएसपी विमलेश त्रिपाठी और पुलिस निरीक्ष जितेंद्र सिंह दलबल सहित कोयल नदी पहुंच कर उसकी छानबीन किया. मनोहरपुर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन के लिए मनोहरपुर, उरकिया, जराइकेला समेत कोयल नदी के तटीय इलाकों में घंटो तक छानबीन किया पर कोई पता नहीं चला. पुलिस अभी भी मामले की पड़ताल कर रही है.

बच्चे की तलाश में जुटी गोताखोर की टीम
बच्चे की खोजबीन के लिए रांची से एडीआरएफ की टीम अभी मनोहरपुर पहुंची हैं. टीम ने उंधन के पास कोयल नदी पुल के पास खोजबीन शुरू किया हैं. हालांकि अंधेरा और रात हो जाने के कारण अबतक कुछ खास पता नहीं चल पाया हैं. टीम फिर से सुबह खोजबीन करेगी. इसके अलावा उरकिया-धानापाली इलाकों में भी छानबीन की जाएगी. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. वे पुलिस से बच्चे को खोजने की मिन्नतें कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.