चाईबासा: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर परिषद की ओर से दमकल गाड़ियों से शहर को सेनेटाइज करने का अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दमकल वाहन शहर में घूम-घूम कर सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं.
इस दौरान नगर परिषद की टीम के साथ-साथ और ब्रिगेड के अधिकारी उपस्थित रहते हैं. उनके निर्देशानुसार कर्मचारी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित दुकानों, अस्पताल और अन्य जगह को सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं. नगर परिषद उपाध्यक्ष डोमा मिंज ने बताया कि कोरोना से संक्रमण को रोकने के लिए शहर को सेनेटाइज करने के लिए अग्निशमन विभाग की मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि यह काम आगे भी लगातार जारी रहेगा. इसके अलावा नगर परिषद की टीम शहर में साफ-सफाई का भी लगातार जायजा ले रही है. इसमें अग्निशमन विभाग की मदद से भीड़ वाले इलाकों को सेनेटाइज करने का काम शुरु किया गया है. वहीं, चाईबासा नगर परिषद को जिला प्रशासन के जरिए कोविड-19 से बचाव के लिए उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसमें हैंड सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स, फेस मास्क शामिल है.
ये भी पढ़ें- रिम्स पहुंचा मोबाइल सैंपल कलेक्शन बूथ, डॉक्टरों ने कहा- कोरोना से जंग में होगा कारगर
डोमा मिंज ने बताया कि शहर को सेनेटाइज करने की पहल सदर चाईबासा विधायक दीपक बिरवा के निर्देश पर की गई है. अग्निशमन विभाग से दो दमकल वाहनों की मांग की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से अभी फिलहाल एक वाहन उपलब्ध कराया गया है. जिसके सहयोग से चाईबासा शहर के अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है. शहर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. नगर परिषद में फंड की कमी को लेकर विधायक दीपक बिरवा ने उपायुक्त अरवा राजकमल से बात की है. उनके जरिए आश्वस्त किया गया कि शहर की साफ-सफाई में फंड की कमी के कारण कोई कोताही न बरती जाए. जितना भी खर्च होगा जिला प्रशासन फंड उपलब्ध करवाएगा.