चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के खत्म होने के साथ ही प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार झारखंड का दौरा कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन को सत्ता का लालची करार दिया.
हेमंत सोरेन सत्ता के लालची
अमित शाह ने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन पर सत्ता के लालच का आरोप लगाते हुए कहा कि जब झारखंड निर्माण का आंदोलन चल रहा था, गुरूजी पर डंडे बरसाए जा रहे थे, उस समय कांग्रेस झारखंड निर्माण का विरोध कर रही थी और बीजेपी ही समर्थन कर रही थी. लेकिन आज सत्ता के लालच में हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि जो पार्टी अलग झारखंड निर्माण का विरोध कर रही थी वो झारखंड का विकास कैसे करेगी. ऐसे में समझ आता है कि हेमंत सोरेन का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना है वहीं बीजेपी का उद्देश्य झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम: अमित शाह ने की चुनावी सभा, कहा- कांग्रेस की गोद में बैठकर CM बनना चाहते हैं हेमंत सोरेन
2024 तक पूरे देश से निकाले जाएंगे घुसपैठी
अपने संबोधन में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राईक और उरी हमले का तो वहीं एनआरसी का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान हमला करते जाता और हमारे मनमोहन 'मौनी बाबा' कुछ नहीं कहते, लेकिन अब भारत ऐसे किसी भी हमले का उल्टा जवाब देता है. वहीं एनआरसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने घुसपैठियों ने भगाने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी. 2024 में बीजेपी जब वोट मांगने आएगी तब तक देश से सभी घुसपैठियों को चुन-चुनकर खदेड़ दिया जाएगा.
राहुल गांधी को किया चैलेंज
इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि अपने 55 सालों के शासन और बीजेपी के पांच साल के शासन का हिसाब लेकर मैदान में आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 5 साल में विकास की गंगा को दलित समाज के घर में पहुंचाने का काम किया. आज तक आदिवासियों के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा था लेकिन बीजेपी ने ही आदिवासियों के हित में सोचा.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 3 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी
बीजेपी बनवाएगी राम मंदिर
अमित शाह ने अपने संबोधन में राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चाहा कि यह मुकदमा फैसले तक ना पहुंचे लेकिन बीजेपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी स्थिति को स्पष्ट किया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी होगा. इस दौरान उन्होंने धारा 370 का भी जिक्र किया.