चाईबासा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज मिले हैं, जिससे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है. एमजीएम हॉस्पिटल के लैब से देर रात मामले की सूचना मिली. तीनों संक्रमित व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल रखा गया है.
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर से सोमवार को देर रात 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लैब से सूचना प्राप्त होने के बाद तीनों संक्रमित व्यक्ति को भारत सरकार/झारखंड सरकार के तय प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर पहुंचाया गया है. उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टयता तीनों पीड़ित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री है तथा इनके हाई रिस्क एवं लो रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा ट्रैवल हिस्ट्री के संबंध में विस्तृत जांच के लिए जांच कमेटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः सिकिदिरी घाटी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए तीन व्यक्ति में से दो व्यक्ति सदर चाईबासा अनुमंडल क्षेत्र के तथा एक व्यक्ति जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले हैं और इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की कुल संख्या बढ़कर दस हो गई है.