चाईबासा: चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा 28 वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. खेल का आयोजन सेरसा इकबाल सिंह सिंधु स्टेडियम में किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा ने स्पोर्ट्स एसोसिएशन का झंडा फहराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
उद्घाटन मैच से पहले अतिथियों ने गुब्बारा उड़ाकर सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय गान गाया, उसके बाद खिलाड़ियों ने फीफा का बैनर लेकर मार्च पास्ट भी किया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि ने परिचय लिया, उसके बाद मैच की शुरुआत की गई. टूर्नामेंट का पहला मैच चितरंजन और पूरा हॉट स्पोर्टस एसोसिएशन के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 22 को होगा.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधन पीएस मिश्रा ने कहा कि टूर्नामेंट का सिलसिला 1977 से लगातार सफलतापूर्वक चलता आ रहा है. इस मैदान में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा की मैंने भी इस मैदान पर कई फुटबॉल मैच खेले हैं. उन्होंने पहले के मुकाबले अब खेलों में काफी सुधार बताया.