चाईबासा: राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स अब दिखाई देने लगे हैं. वहीं, बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए चाईबासा जेल से 100 बंदियों को रांची होटवार जेल स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चाईबासा से रांची ले जाया गया. अब जेल में करीब 900 बंदी रह गए हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद: तेलो में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क, बीसीसीएल नहीं हुआ अब तक गम्भीर
चाईबासा मंडल कारा के जेलर बबलू गोप ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार 3 सदस्य समिति ने निर्देश दिया था कि जिन जिलों में क्षमता से अधिक बंदी है उन्हें दूसरे बड़े जेलों में स्थानांतरित किया जाए. इस निर्देश के आलोक में चाईबासा जेल से 100 बंदियों को रांची के होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए जेल में पूरी तरह से सुरक्षा बरती जा रही है. झालसा सचिव ने कहा कि जेल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान गल्वस और मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले हर बंदियों को 14 दिन के लिए जेल परिसर में बने अलग कक्ष में रखा जा रहा है, उसके बाद ही सामान्य कैदियों के वार्ड में भेजा जा रहा है.
झालसा सचिव ने बताया कि चाईबासा जेल में क्षमता से अधिक बंदी हो गए थे. इस जेल की क्षमता 650 बंदी की है. लेकिन जेल में करीब 1000 बंदी रखे जा रहे थे जिसमें से 100 बंदी स्थानांतरित कर दिए जाने के बाद करीब 900 बंदी अब जेल में है. एक-एक वार्ड में 50 से ज्यादा बंदियों को एक साथ रखा जाता है जहां ज्यादा संख्या में होने के कारण बंदियों पर निगरानी रखने में जेल प्रशासन को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि रांची होटवार जेल की क्षमता 3600 के करीब है और वहीं, बंदी कम है जिस कारण यहां बंदियों को स्थानांतरित किया जा रहा है.