बोकारो: मंगलवार को एसपी आवास के सामने एक युवक ने मिट्टी तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. एसपी आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने माराफारी पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने बोकारो में विद्यालय भवन का किया शिलान्यास, कहा- हेमंत सरकार ने पकड़ ली रफ्तार
युवक का कहना है कि 14 अगस्त को उस पर जानलेवा हमला हुआ, जिसके बाद वो माराफारी पुलिस स्टेशन गया, जहां थानेदार ने कहा कि 10, हजार रुपया खर्चा करेगा तब उसका काम होगा. न्याय न मिलता देख युवक परेशान था, जिसके बाद मंगलवार को वो पहले एसपी कार्यालय गया, जहा एसपी साहब नहीं थे फिर वो एसपी आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की.