बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर दोनों ही दल चुनावी मैदान में जोर आजमाइश करते हुए वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी हुई है.
इसी पर भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि इस चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और उनके कार्यों पर हम जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार के द्वारा 10 महीने में जिस तरह से जनता को धोखा देने का काम किया गया है. ऐसे में लगता है कि चुनाव में जनता सरकार के कार्यों की विफलता पर अपना मतदान करेगी. वहीं योगेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा में लगभग 12 सौ करोड़ रुपए की योजना पर काम चल रहा है. जिसे धरातल पर उतारने के लिए मैं काम करूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद इस विधानसभा में 600 से 700 करोड़ रुपए की योजनाओं पर ग्रहण लगाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- कुमार जयमंगल ने किया जीत का दावा, कहा-पिता के अधूरे सपनों को करूंगा पूरा
उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा में जिन लोगों ने सीसीएल कोयला खदान को स्थापित करने के लिए अपनी जमीन दी. उन लोगों को आज तक अधिकार नहीं मिल पाया है. कोयला क्षेत्र होने के बावजूद अपने लोग इस से वंचित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हम जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है और मेरी जीत निश्चित है.