बोकारो: राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बोकारो स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ चुका है. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कहा कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए अब लोगों को पूरी तरह से मास्क पहनना जरूरी है. भीड़ भाड़ वालों इलाकों में दूरी बनाकर रहना और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- राज्य में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, शुक्रवार को पाए गए 105 नए संक्रमित मरीज
टीका लगवाना है जरूरी
इस मौके पर टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रेणू भारतीय भी मौजूद रहीं. सीएस डॉ. पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कोरोना का कहर फिर से शुरू हो चुका है. ऐसे में उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 45 से 60 साल के ऐसे लोग जो बीमारियों से ग्रसित हैं. उन्हें टीका लेना जरूरी है.
डॉ. पाठक ने कहा कि जिले में टीकाकरण की जो रफ्तार है वह काफी धीमी है इसीलिए सरकार ने अब सभी पंचायतों में टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में रविवार से बोकारो जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग जो मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय में आ कर टीका नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें अब पंचायत में पूरी तरह से व्यवस्था दी जा रही है ताकि वह लोग पूरी तरह से टीका लगाकर अपने आप को सुरक्षित कर लें.