ETV Bharat / city

दो बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में यात्री का सिर धड़ से हुआ अलग - बोकरो में सड़क हादसा

बोकारो में दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि शख्स का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:59 AM IST

बोकारो: जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामले में शहर के पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के निकट एनएच-23 पर दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. दुर्घटना इतना भयावह था कि एक यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर से रांची जा रही कालिका बस ने रांची से धनबाद जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

हादसे के बाद भी चालक नहीं रोका बस
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की स्टील से यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस के यात्रियों ने बताया कि अचानक एक जबरदस्त आवाज हुई. बस चालक को बस रोकने कहा गया लेकिन बस चालक दुर्घटनास्थल से चलते बना.

देवघर का रहने वाला था शख्स
एसी बस में रखे बैग में मिले जाति प्रमाण पत्र के अनुसार मृतक की पहचान देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुंजोंडा गांव निवासी दुर्गापद दास (45 वर्ष ) के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया है.

बोकारो: जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामले में शहर के पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के निकट एनएच-23 पर दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. दुर्घटना इतना भयावह था कि एक यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर से रांची जा रही कालिका बस ने रांची से धनबाद जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

हादसे के बाद भी चालक नहीं रोका बस
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की स्टील से यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस के यात्रियों ने बताया कि अचानक एक जबरदस्त आवाज हुई. बस चालक को बस रोकने कहा गया लेकिन बस चालक दुर्घटनास्थल से चलते बना.

देवघर का रहने वाला था शख्स
एसी बस में रखे बैग में मिले जाति प्रमाण पत्र के अनुसार मृतक की पहचान देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुंजोंडा गांव निवासी दुर्गापद दास (45 वर्ष ) के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया है.

Intro:दो बसों की टक्कर में देवघर के यात्री युवक की मौत। दुर्घटना में यात्री के धर से उसका सर अलग हुआ।

बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के निकट नेशनल हाईवे 23 पर दो बस के टक्कर में एक यात्री की बिभत्स मौत मौके पर ही हो गई। इस दुर्घटना में यात्री का सर धड़ से अलग हो गया। Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार- दुर्गापुर से रांची जा रही कालिका बस न WB55A 4236 एवं रांची से धनबाद झारखंड द्रुतगामी अंजनी एसी बस- JH01CU 6225 की टक्कर बस के पिछले हिस्से से हो गयी जिसमें एसी बस के पीछे सीट पर सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर में बस के चदरा से उस यात्री का सर धड़ से अलग हो गया। Conclusion:दुर्घटना के बाद एसी बस के चालक दो किलोमीटर दूर न्यू बनर्जी स्वीट्स के निकट गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। जबकि कालिका बस के चालक लेपो गांव स्थित देवकी फ्यूल के समीप खड़ा कर दिया। दुर्घटना के बाद एसी बस के यात्रिओ ने बताया कि अचानक एक जबरदस्त आवाज हुई। बस चालक को बस रोकने कहा गया परन्तु बस चालक दुर्घटनास्थल से चलते बना। मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका है। एसी बस में रखे बैग में मिले जाति प्रमाण पत्र के अनुसार मृतक की पहचान देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुंजोंडा गाँव निवासी दुर्गापद दास (45वर्ष ) के रूप में हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.