बोकारो: जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामले में शहर के पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो गांव के निकट एनएच-23 पर दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. दुर्घटना इतना भयावह था कि एक यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया.
जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर से रांची जा रही कालिका बस ने रांची से धनबाद जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.
हादसे के बाद भी चालक नहीं रोका बस
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस की स्टील से यात्री का सिर धड़ से अलग हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद एसी बस के यात्रियों ने बताया कि अचानक एक जबरदस्त आवाज हुई. बस चालक को बस रोकने कहा गया लेकिन बस चालक दुर्घटनास्थल से चलते बना.
देवघर का रहने वाला था शख्स
एसी बस में रखे बैग में मिले जाति प्रमाण पत्र के अनुसार मृतक की पहचान देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुंजोंडा गांव निवासी दुर्गापद दास (45 वर्ष ) के रूप में हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया है.