चंदनकियारी: सियालजोरी थाना क्षेत्र के पत्थर खदान बांधडीह के पास शुक्रवार को ग्रामीणों ने बकरी चोर को पकड़ा. युवक खस्सी की चोरी कर बाइक से भाग रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को दौराकर पकड़ा. इसके बाद चोर की जमकर पिटाई हुई.
चोर को ग्रामीणों ने पेड़ में बांध दिया और सियालजोरी पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही सियालजोरी पुलिस पहुंची और खस्सी चोर को कब्जे में लिया. ग्रामीणों की शिकायत पर खस्सी चोर सर्वेश्वर रजवार को जेल भेज दिया.