बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के मोहाल में निर्माणाधीन प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को मोहाल पूर्वी की मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने बंद करा दिया. आरोप है कि स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईंट हाथ से ही उखड़ रहे हैं. घोर अनियमितता बरती गई है. मुखिया का कहना है कि जिला के वरीय पदाधिकारी जब तक जांच नहीं करेंगे तब तक कार्य बंद रहेगा.
गुणवत्ता देख देख रह गए दंग
बता दें कि चंदनकियारी के मोहाल में लगभग 50 लाख रुपए से प्लस टू भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें मानक को दरकिनार कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद निर्माण स्थल पहुंचने पर कार्य की गुणवत्ता देख मुखिया के साथ पहुंचे लोग दंग रह गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 11 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
लो क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल
निर्माण में लगाए जा रहे ईंट, सीमेंट और रॉड लो क्वालिटी के हैं. कई दिन पहले जोड़ाई किए गए ईंट आसानी से उखाड़ लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी पैसों में लूट की छूट नहीं दी जाएगी. इससे पहले भी मोहाल मध्य विद्यालय में घटिया निर्माण कार्य के कारण एक बच्ची की मौत हो चुकी है. उस समय भी कार्य की गुणवत्ता की शिकायत प्रसाशन को दी गई थी. लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.