बोकारो: चंदनकियारी में शुक्रवार शाम को नागरिक समिति की बैनर तले नागरिक संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में भव्य जुलूस निकाला गया. जहां लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लिए चंदनकियारी के चारों सड़क पर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.
'किसी तरह से भी डरने की जरूरत नहीं'
वहीं, जुलूस के सुभाष चौक पहुंचने पर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी भी जुलूस का समर्थन करने पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी कानून को विपक्ष के लोग तोड़मरोड़ कर पेश कर भारत की भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रही है. जबकि भारत के लोगों को इस कानून से किसी तरह से भी डरने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- हम चुनाव हारे हैं मैदान नहीं, बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज होगी: लक्ष्मण गिलुवा
'विपक्ष भ्रम पैदा कर रही है'
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह कानून देश में बसाने वाली कानून है, भगाने वाली नहीं. लेकिन कांग्रेस और विपक्ष के लोग केवल लोगों के मन में भ्रम और डर पैदा करने का काम कर रहे हैं.