बोकारोः जिला का चंदनकियारी ब्लॉक स्थित सितानाला-मुर्गाताल सड़क बदहाल है. जर्जर सड़क से ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आलम ऐसा है कि बारिश के दिनों में ये रोड़ पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है. आए दिन इसमें हादसे होते रहते हैं, कभी कोई गाड़ी फंस जाता है या फिर कभी कोई शख्स फिसलकर गिर जाता है.
इसे भी पढ़ें- हादसों को दावत दे रहा दुमका-देवघर मुख्य मार्ग, जगह-जगह हैं बड़े-बड़े गड्ढे
ग्रामीणों ने कई बार खराब सड़क की मरम्मती की मांग की गई. लेकिन इस दिशा में प्रशासन की ओर से कोई ध्यान हीं दिया गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जर्जर सड़क के पास जुटे और गड्ढे में धान रोपनी कर विरोध जताया.
सड़क पर धान की रोपनी कर जताया विरोध
चंदनकियारी प्रखंड स्थित सितानाला-मुर्गातल सड़क पर धनबाद जिला की सीमा सितानाला, बिरसापुल, चंदनकियारी, बरमसिया और मुर्गातल स्थित पश्चिम बंगाल सीमा तक की इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, जिससे लगभग प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटना अक्सर ही घटती रहती है. जिससे विगत दिनों कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
वहीं सड़की खस्ताहाल और इन गड्ढों के कारण सड़क पर अक्सर लंबी जाम भी लगती रहती है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है. एक छोटी-सी सड़क पार करने के लिए घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है. लगातार हो रही दिक्कतों को लेकर परेशान और आक्रोशित होकर प्रखंड स्थित मानपुर के समीप इस सड़क पर बने गड्ढों में ग्रामीणों ने धान रोपनी कर सरकार और पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
ग्रामीण मानपुर निवासी शांति ठाकुर, सुबोध मिश्रा, कमल ठाकुर, रंजीत ठाकुर, रमेश महथा, अक्षय ठाकुर और सोना मुखर्जी समेत कई लोगों ने राज्य सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस सड़क को धनबाद से पुरुलिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देकर इसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को लेकर पिछले कई महीनों पहले संविदा आवंटित कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- बदहाल सड़क पर ग्रामीणों ने धान का बिचड़ा लगाया, जिला प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
जिसके बाद स्थानीय लोगों में सड़क के ठीक होने की आस जगी कि लंबे वक्त से जारी समस्या का समाधान हो सके. लेकिन इसका निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा में स्थानीय उच्चपथ प्रमंडल शिलान्यास के इतने दिनों बाद भी महकमा उदासीन है. साथ ही राज्य सरकार भी सड़क की मरम्मती करने की दिशा में लापरवाह बनी हुई है.