ETV Bharat / city

पीने के पानी के लिए संघर्ष, बोकारो स्टील प्लांट ने काटा पानी का कनेक्शन - बोकारो के लोग पीने के पानी के लिए परेशान

बोकारो में पीने के पानी के लिए गरीबों को संघर्ष करना पड़ रहा है. बता दें कि बोकारो स्टील ने वर्षों से चल रहे पानी के नल को बंद कर दिया है. इसके बाद से गरीब तबके के लोग परेशान हैं.

People of Bokaro Sector-1 upset due to lack of drinking water, People of Bokaro upset due to lack of drinking water, Bokaro Steel cut off water tap connection, बोकारो सेक्टर-1 के लोग पीने के पानी की कमी के कारण परेशान, बोकारो के लोग पीने के पानी के लिए परेशान, बोकारो स्टील ने काटा नल का कनेक्शन
पानी के लिए परेशान लोग
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:46 PM IST

बोकारो: पानी के बर्तन लेकर खड़े ये परेशान लोग धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह के बोकारो स्थित सेक्टर वन के आवासीय कार्यालय के पास विकास नगर के हैं. ये पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं. इनकी परिशानियों की वजह है बोकारो स्टील प्लांट के संवेदनहीन अधिकारी.

देखें पूरी खबर

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

बता दें कि विकास नगर में सरकारी चापानल जरूर गड़ा हुआ है, लेकिन वह भी खराब पड़ा है. विकास नगर के झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को बोकारो स्टील की ओर से वर्षों से दिए गए नल से पीने का पानी मुहैया हो रहा था. लेकिन 15 दिन पूर्व संवेदनहीन बोकारो स्टील के अधिकारियों ने कनेक्शन को काट डाला. जिसके चलते वहां रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जी चीन को ध्वस्त करें, कांग्रेस आपके साथ है: बन्ना गुप्ता

नहीं लिया सुध

लोगों का इस नल के बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पास के गरगा नदी का गंदा पानी पीने को यहां के लोग विवश हैं. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का आवासीय कार्यालय भी इसी झोपड़पट्टी के पास स्थित है, लेकिन उन्होंने भी अभी तक इस परेशानी का सुध नहीं लिया.

बोकारो: पानी के बर्तन लेकर खड़े ये परेशान लोग धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह के बोकारो स्थित सेक्टर वन के आवासीय कार्यालय के पास विकास नगर के हैं. ये पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं. इनकी परिशानियों की वजह है बोकारो स्टील प्लांट के संवेदनहीन अधिकारी.

देखें पूरी खबर

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

बता दें कि विकास नगर में सरकारी चापानल जरूर गड़ा हुआ है, लेकिन वह भी खराब पड़ा है. विकास नगर के झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को बोकारो स्टील की ओर से वर्षों से दिए गए नल से पीने का पानी मुहैया हो रहा था. लेकिन 15 दिन पूर्व संवेदनहीन बोकारो स्टील के अधिकारियों ने कनेक्शन को काट डाला. जिसके चलते वहां रहने वाले लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री जी चीन को ध्वस्त करें, कांग्रेस आपके साथ है: बन्ना गुप्ता

नहीं लिया सुध

लोगों का इस नल के बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पास के गरगा नदी का गंदा पानी पीने को यहां के लोग विवश हैं. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह का आवासीय कार्यालय भी इसी झोपड़पट्टी के पास स्थित है, लेकिन उन्होंने भी अभी तक इस परेशानी का सुध नहीं लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.