बोकारो: जिला प्रशासन ने फेसबुक पर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है. ये कोचिंग सेंटर बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार का फेसबुक पेज पर चलता है, जहां हर रोज 11 से 2 बजे तक क्लास लगती है. सरकारी हाई स्कूल के शिक्षकों की ये क्लास बिल्कुल मुफ्त है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं. इस कोचिंग में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है.
सूचना भवन से चलती है क्लास
बोकारो के सूचना भवन से यह क्लास लाइव होता है, जिसमें झारखंड ही नहीं दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी ऑनलाइन क्लास का फायदा उठाते हैं. लॉकडाउन में जहां सभी स्कूल बंद है, पढ़ाई की प्रक्रिया ठप हो गई है. ऐसे में बोकारो का ये अनोखा कोचिंग सेंटर वरदान है, उन छात्रों के लिए जो अपनी पढ़ाई के नुकसान से दुखी थे.
ये भी पढे़ं: गिरिडीह की कोरोना पॉजिटिव महिला हुई ठीक, तालियों और फूलों के साथ मिली विदाई
10 हजार से ज्यादा छात्र होते हैं शामिल
यहां पढ़ा रहे शिक्षकों का कहना है डीसी साहब के फेसबुक पेज से रोज हजारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों के सवाल आते हैं जिसका जवाब हम ऑनलाइन देते हैं. लॉकडाउन में ये काम करके हमें खुशी महसूस हो रही है. वहीं, बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार कहते हैं कि बोकारो मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां शानदार शिक्षक हैं. उन शिक्षकों के ज्ञान का फायदा छात्रों को मिले इसलिय हमने ये पहल की. इसी के तहत फेसबुक पर क्लास शुरू किया गया, जो कि झारखंड ही नहीं पूरे देश में सफल हो रहा है. इसका फायदा 10,000 से ज्यादा छात्र हर रोज ले रहे हैं.