बोकारो: नववर्ष के अवसर पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग सुबह से ही नए साल के जश्न में डूबे नजर आए. मंदिरों में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. वहीं लोग सुबह से पार्क और मॉल में नए साल का जश्न मनाने पहुंच गए हैं.
उत्साहित दिखे बच्चे
बोकारो में अमूमन हर दिन सूर्य कि रोशनी पूरी खिली रहती थी लेकिन नववर्ष के दिन यहां पूरा कुहासा छाया हुआ है. दूसरे दिन की अपेक्षा ठंड भी ज्यादा है इसके साथ ही सुबह से ही हल्की-फुल्की बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. लोग अपने परिवार के साथ इस खास दिन को खास बनाने के लिए घरों से निकल पड़े हैं. इस दौरान बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें- पुरानी विधानसभा इमारत में पारी की शुरुआत करेगी हेमंत सरकार, 6 से 8 जनवरी तक विधानसभा सत्र
पार्क में उमड़ा लोगों का हुजूम
नए साल के स्वागत के लिए सुबह से ही नेहरू पार्क में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान बच्चे, बड़े सभी नए साल का लुत्फ उठाते नजर आए. सभी ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी.