बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की. मौकै पर विधायक ने सभी पंचायत सचिव से बारीकी से पंचायतो में चल रहे पीएम आवास योजना समेत अन्य की जानकारी ली. जिसमें साबड़ा के पंचायत सचिव मुनीलाल महतो और फुसरो पंचायत सचिव संटु कुमार को पीएम आवास का सटीक डाटा नहीं देने पर जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
विधायक बाउरी ने कहा कि इन दो पंचायतों में सबसे ज्यादा शिकायत है कि सेक डाटा के मुताबिक गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सेक डाटा से छेड़छाड़ करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम आवास में वरीयता को ध्यान में रखते हुए योग्य लाभुकों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. विधायक ने जानकारी दी कि आगामी दिनों तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी चालू होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
उन्होंने कहा कि हमलोगों के कार्यकाल में वर्षो से अधूरे भवन को बनाने का कार्य किया गया. अब जिला प्रशासन उक्त भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने की कवायद तेज कर दी है. बैठक में बीडीओ वेदवंती कुमारी ने कहा कि इस बार की लक्ष्य को सेक डाटा के अनुसार पीएम आवास लाभुक का चयन करना है. सेक डाटा के अनुसार लाभुक का चयन नहीं होने पर संबंधित मुखिया और पंचायत सेवकों पर कानूनी करवाई की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराईं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव धीरेंद्र नाथ रजक, सुभाष महतो और अशोक कुमार गोप उपस्थित थे.