बोकारोः सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर बेरमो पहुंचे, जहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जलापूर्ति योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन और पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा. लेकिन यह योजना नगर परिषद क्षेत्र लागू नहीं की गई है. हालांकि, नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त में शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ मिले. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की है.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिल गई और शीघ्र ही बेरमो सहित अन्य नगर परिषद क्षेत्र में इसे लागू किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मिल सके. उन्होंने नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल के सवाल पर कहा कि नगर परिषद भी सरकार है और नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और कार्यपालक पदाधिकारी को समस्या का निदान करना चाहिए. लेकिन कर्मचारियों की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या का भी शीघ्र निदान निकालेंगे.
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. शहर में चारों तरफ गंदगी और कचरे का ढेर लगा है. पिछले 13 दिनों फुसरो नगर परिषद के सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे हैं. इन कर्मियों ने मंत्री से मिलने की कोशिश की. लेकिन मंत्री नहीं मिले. इससे सफाईकर्मियों में काफी नाराजगी है. सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.