ETV Bharat / city

शिक्षा के साथ खेल जीवन का अहम हिस्साः मंत्री जगरनाथ महतो - Bokaro news

शनिवार को नावाडीह प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में अंतर प्रखंड रस्सी कूद प्रतियोगिता (Inter Block Rope Jumping Competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं.

Minister Jagarnath Mahto
शिक्षा के साथ खेल जीवन का अहम हिस्सा
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:02 PM IST

बोकारोः नावाडीह प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में शनिवार को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति और एक्शन क्लब ताइक्वांडो की ओर से अंतर प्रखंड रस्सी कूद प्रतियोगिता (Inter Block Rope Jumping Competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो उपस्थित हुए और विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कृति किया.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंदाज निराला, स्कूल जा रहे छात्रों का बढ़ाया हौसला

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर निरोग रहता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में हार से विचलित नहीं होना है बल्कि उस हार से सीख लेकर बेहतर करने को लेकर मेहतन करना चाहिए. समिति के सचिव बासुदेव शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनवारी रवानी, थाना प्रभारी महावीर पंडित, जेएमएम नेता सोना राम हेम्ब्रम आदि लोग उपस्थित थे.

देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव पर नमामि गंगे अभियान के तहत बोकारो को सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग दिया है. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा भी शामिल हुए. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाए और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित नमामि गंगे अभियान को यादगार बना दिया. देशभक्ति गाने ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. गंगा समिति बोकारो का कार्यक्रम बोकारो क्लब परिसर में आयोजित किया गया था. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक किया गया और गंगा स्वच्छता शपथ भी लिया गया.

बोकारोः नावाडीह प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में शनिवार को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति और एक्शन क्लब ताइक्वांडो की ओर से अंतर प्रखंड रस्सी कूद प्रतियोगिता (Inter Block Rope Jumping Competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो उपस्थित हुए और विजेता प्रतिभागियों के पुरस्कृति किया.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंदाज निराला, स्कूल जा रहे छात्रों का बढ़ाया हौसला

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि खेल से शरीर निरोग रहता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में हार से विचलित नहीं होना है बल्कि उस हार से सीख लेकर बेहतर करने को लेकर मेहतन करना चाहिए. समिति के सचिव बासुदेव शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनवारी रवानी, थाना प्रभारी महावीर पंडित, जेएमएम नेता सोना राम हेम्ब्रम आदि लोग उपस्थित थे.

देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव पर नमामि गंगे अभियान के तहत बोकारो को सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग दिया है. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा भी शामिल हुए. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाए और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित नमामि गंगे अभियान को यादगार बना दिया. देशभक्ति गाने ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. गंगा समिति बोकारो का कार्यक्रम बोकारो क्लब परिसर में आयोजित किया गया था. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक किया गया और गंगा स्वच्छता शपथ भी लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.