ETV Bharat / city

बोकारो: मंत्री अमर बाउरी ने वज्रपात की चपेट में आए लोगों के आश्रितों को बांटे 18 लाख रुपए

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 2:28 PM IST

राज्य के भू-राजस्व मंत्री ने बोकारो के चंदनक्यारी में वज्रपात की वजह से मारे गए लोगों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए के चेक बांटे.

चेक बांटते मंत्री अमर बाउरी

बोकारो: झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के दो पंचायतों में वज्रपात से मारे गए लोगों के आश्रितों के बीच आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए के चेक बांटे. इसके अलावा उन्होंने अपने विवेकाधिकार मद से विभिन्न घटनाओं से पीड़ित 37 परिवारों के बीच 18 लाख रुपए के चेक का वितरण किया.

मंत्री अमर बाउरी ने बांटा चेक

पीड़ित परिवारों का कहना है कि ऐसे समय में इन पैसों से उन्हें काफी राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा नहीं होगी. उन्हें चेक मिलने के बाद उन्हें काफी सुकून मिला है. उन्होंने मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विपदा के समय में यह पैसा उन्हें बिना दौड़-धूप किए मिला.

ये भी पढ़ें - बोकारो से वांछित अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हथियार दिखाकर की थी लूटपाट

मंत्री अमर बाउरी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ छलने का काम किया है. उन्होंने 2014 के बाद यहां विकास की रफ्तार तेज की लेकिन विपक्ष जनता के बीच झूठा प्रचार कर रही है. बाउरी ने कहा कि चंदनक्यारी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे नेताओं को जबाव देगी. उन्होंने आगे कहा कि वह सरकार की योजनाओं को धरातल पर ला रहे हैं. अब इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है.

बोकारो: झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के दो पंचायतों में वज्रपात से मारे गए लोगों के आश्रितों के बीच आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए के चेक बांटे. इसके अलावा उन्होंने अपने विवेकाधिकार मद से विभिन्न घटनाओं से पीड़ित 37 परिवारों के बीच 18 लाख रुपए के चेक का वितरण किया.

मंत्री अमर बाउरी ने बांटा चेक

पीड़ित परिवारों का कहना है कि ऐसे समय में इन पैसों से उन्हें काफी राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा नहीं होगी. उन्हें चेक मिलने के बाद उन्हें काफी सुकून मिला है. उन्होंने मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विपदा के समय में यह पैसा उन्हें बिना दौड़-धूप किए मिला.

ये भी पढ़ें - बोकारो से वांछित अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हथियार दिखाकर की थी लूटपाट

मंत्री अमर बाउरी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ छलने का काम किया है. उन्होंने 2014 के बाद यहां विकास की रफ्तार तेज की लेकिन विपक्ष जनता के बीच झूठा प्रचार कर रही है. बाउरी ने कहा कि चंदनक्यारी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे नेताओं को जबाव देगी. उन्होंने आगे कहा कि वह सरकार की योजनाओं को धरातल पर ला रहे हैं. अब इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है.

Intro:मंत्री अमर बावरी ने पीड़ित परिवारों को बांटा चैकBody:चंदनकियारी: मंत्री अमर कुमार बावरी ने आपदा राहत कोष के तहत चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों में वज्रपात से मृतक आश्रित के बीच 4-4 लाख का चेक बटा, उन्होंने चांदा पंचायत के मुर्राबाद गांव में 11 अगस्त को वज्रपात से मरे मिथलेश टूडू के पिता कल्याण टुडू को चार लाख का चेक तथा प्रखंड के पारबहाल गांव में 12 अगस्त को वज्रपात से मरे फनी रजवार की पत्नी बेनी देवी को चार लाख का चेक दिया। मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अपने विवेकाधिकार मद से प्रखण्ड के विभिन्न घटनाओं से पीड़ित 37 परिवारों के बीच कुल 18 लाख रुपये का चेक वितरण किया। पीड़ित परिवारों को चेक मिलने के बाद दुख के साथ खुशी भी हुआ। पीड़ित परिवारो को कहना है ऐसे समय में इस पैसे से परिवार का भविष्य एवं बच्चों के भविष्य में काम आए मंत्री का अनेक अनेक धन्यवाद हमें बिना दौड़-धूप किए हुए इस आपदा के समय चैक रूप में पैसा दिया।
मंत्री अमर बावरी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा जहां पूर्व विधायक लोगो को विकास के नाम पर छलने का काम किया हैं। 2014 के बाद यहां जिस रफ्तार से विकास का किया हैं उसे कोई लोग अपनी श्रेय( उमाकांत आजसू पूर्व विधायक) लेने के लिए गांव गांव में झूठ प्रचार किया जा रहा है। यहां के गुवाई बराज एवं पावरग्रिड जैसे महत्वाकांक्षी योजना को लोग अपनी श्रेय लेने के लिए हदे पर दी। लेकिन चंदनकियारी के जनता इसे भली भांति जानती हैं। आने वाले चुनाव में ऐसे लोगो चंदनकियारी के जनता जवाव देंने के लिए तैयार है। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि सरकार योजना को धरातल पर ले हैं अब इसकी रख रखाव करने की जिम्मेवारी ग्रामीणों की हैं। ग्रामीण यहां समिति का निर्माण कर कुशल संचालन कर इसकी भरपूर लाभ उठावे। इस अवसर पर बीडीओ रविन्द्र गुप्ता बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रमन माहथा, मुखिया कपूर सिंह चौधरी, सबोध मुखर्जी मंत्री प्रतिनिधि बिनोद गोराई, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Conclusion:
Last Updated : Aug 27, 2019, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.