बोकारो: झारखंड के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के दो पंचायतों में वज्रपात से मारे गए लोगों के आश्रितों के बीच आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए के चेक बांटे. इसके अलावा उन्होंने अपने विवेकाधिकार मद से विभिन्न घटनाओं से पीड़ित 37 परिवारों के बीच 18 लाख रुपए के चेक का वितरण किया.
पीड़ित परिवारों का कहना है कि ऐसे समय में इन पैसों से उन्हें काफी राहत मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा नहीं होगी. उन्हें चेक मिलने के बाद उन्हें काफी सुकून मिला है. उन्होंने मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विपदा के समय में यह पैसा उन्हें बिना दौड़-धूप किए मिला.
ये भी पढ़ें - बोकारो से वांछित अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के एजेंट को हथियार दिखाकर की थी लूटपाट
मंत्री अमर बाउरी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ छलने का काम किया है. उन्होंने 2014 के बाद यहां विकास की रफ्तार तेज की लेकिन विपक्ष जनता के बीच झूठा प्रचार कर रही है. बाउरी ने कहा कि चंदनक्यारी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे नेताओं को जबाव देगी. उन्होंने आगे कहा कि वह सरकार की योजनाओं को धरातल पर ला रहे हैं. अब इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है.