कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया ब्लॉक मैदान में जेएमएम की बदलाव यात्रा पहुंची. जहां जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने आमसभा को संबोधित किया. जेएमएम की ओर से आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-JMM नेता छोटे लाल यादव BJP में हुए शामिल, कहा- पीएम मोदी और रघुवर दास से हैं प्रभावित
खोखले दावे करती है सरकार
आमसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में महंगाई बढ़ रही है. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के खोखले दावे करती नजर आ रही है. वहीं, हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में तैयार रहने की बात कहते हुए बीजेपी को उखाड़ फेकने की अपील की.
ये भी पढ़ें-'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में जुड़ा झारखंड का नाम, एक मंच से दिया 26,674 युवाओं को रोजगार
बीजेपी की कथनी और करनी में है अंतर
हेमंत सोरेन ने बीजेपी को जुमलेबाज करार देते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग देश को ठगने और दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल मंत्री कंबल ओढ़ कर घी तो पी ही रहे हैं बल्कि घी लपेट भी रहे हैं.