बोकारो: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर एक मासूम की जान ले ली. दरअसल, बोकारो के सेक्टर 12 में थाना क्षेत्र के बॉरी को-ऑपरेटिव में 12 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर चास अस्पताल भेज दिया है.
फूल तोड़ने गई थी बच्ची
घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बॉरी को-ऑपरेटिव की है. बताया जा रहा है कि अहले सुबह नेहा अपने ही पड़ोस की एक और बच्ची के साथ सोमवारी को लेकर फूल तोड़ने गई थी. इसी दौरान एक घर से फूल तोड़कर दीवार से कूदने के दौरान बगल के बिजली पोल में पैर सटने से उसे करंट लग गया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सावन की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ में भक्तों का सैलाब, फौजदारी बाबा का कर रहे जलाभिषेक
इलाके में पसरा मातम
हादसे के दौरान दूसरी बच्ची ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, हादस के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बहरहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया.