बोकारो: झारखंड राज्य वन संरक्षक ने वन विभाग के वन संरक्षक कार्यालय के पास विभागीय परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. वन रक्षक सेवा विस्तार और वेतनमान वृद्धि के लिए विभागीय परीक्षा लेने का विरोध कर रहे थे.
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व वन रक्षक निताई चंद्र महतो ने किया. उन्होंने कहा कि वनरक्षकों को सेवा संपुष्टि और वेतन वृद्धि के लिए विभागीय परीक्षा से गुजारना कहीं से उचित नहीं है. महतो ने कहा कि वनरक्षक विभागीय परीक्षा का विरोध करते हैं. क्योंकि आज तक वन रक्षकों को सेवा संपुष्टि के लिए विभागीय परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा है. सरकार पहली बार परीक्षा देने के लिए उन्हें मजबूर कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब 2 सालों तक वनरक्षकों ने संतोषजनक सेवा प्रदान की है तो ऐसे में सेवा संपुष्टि और वेतन वृद्धि सरकार को कर देनी चाहिए, लेकिन सरकार विभागीय परीक्षा लोगों के माथे पर जबरजस्ती थोप रही है. दूसरी ओर वन संरक्षक सतीश चंद्र राय ने कहा कि हमेशा विभागीय परीक्षा होते रहा है और इस परीक्षा में वन रक्षकों को भाग लेना भी चाहिए, लेकिन जो लोग इस परीक्षा में भाग नहीं ले रहे हैं वे अपने आपको धोखा दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे हेमंत सोरेन, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं है कि वन रक्षकों को विभागीय परीक्षा से गुजारना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कुल 24 वनरक्षक हैं, जिनमें से तीन परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन रक्षकों को इस बात का पता ही नहीं है कि विभागीय परीक्षा देना होता है या नहीं. कोई भी सरकारी नौकरी में सेवा संपुष्टि के वक्त उन्हें विभागीय परीक्षा से गुजरना पड़ता है आज नहीं तो कल इन्हें यह परीक्षा देनी ही होगी.