बोकारो: चास शहरी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर चास थाना पुलिस ने सैकड़ों जवानों के साथ चास में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान चास थाना प्रभारी अमिताभ राय की अगुवाई में आईआरबी के एक सौ जवान चास थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ थाना से निकले, जो चास मेन रोड होते हुए चेकपोस्ट स्थित सुभाष चौक पहुंचे. जहां से वो लोग धर्मशाला मोड़ होते हुए महावीर चौक होते हुए फिर थाना पहुंचे.
इस दौरान पुलिस जवान सड़क के दोनों किनारे लाइन में बना कर चलते नजर आए. जबकि चास थाना प्रभारी की अगुवाई में अधिकारी बीच में पैदल चलते हुए एक संदेश देने का काम किया गया कि वह क्षेत्र में सभी लोग शांति के साथ रहे ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी पढ़े- लातेहार में पारा शिक्षक के घर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर चार लाख की संपत्ति लूटी
चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि बोकारो एसपी के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है ताकि चास में अमन चैन बना रहे. इसके साथ में रहने वाले लोग को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है. चास पुलिस जनता के साथ है. जनता की सेवा में तत्पर है और जनता की सेवा करती रहेगी.