बोकारो: देश में पहली बार विधानसभा स्तर पर बोकारो विधानसभा को चुनाव आयोग ने एक खास तरह के एप से जोड़ने का निर्णय लिया है. यह एप मतदान करने से घबराने वाले लोगों की मदद करेगी और उनके लिए मतदान का कौन सा समय सटीक होगा इसकी जानकारी देगी. इसके साथ ही बोगस मतदान को रोकने में भी मदद करेगी. वहीं, जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी कार्यक्रमों का एक कैलेंडर भी लॉन्च किया है.
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया जाएगा उपयोग
चुनाव आयोग पहली बार इस एप का प्रयोग कर रहा है और इस क्यू आर एस एप का प्रयोग सफल होने के बाद आने वाले समय में नई दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इसका उपयोग किया जाएगा. इस एप को चुनाव आयोग ने पहली बार बोकारो में सभी मतदान केंद्रों के लिए प्रयोग के तौर पर आजमाने का फैसला किया है. यह पहला एप काफी असरदार होगा और माना जा रहा है कि यह न केवल वोटरों की सहूलियत के लिए उपयोगी होगा बल्कि बोगस मतदान को रोकने में भी मदद मिलेगी.
ये भी देखें- गुमला के 'गदर' में उतरे 24 प्रत्याशी, आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी इस एप को लेकर बेहद उत्साहित हैं तो वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस बात पर निराशा भी है. शहरी मतदाता जो पढ़े-लिखे और बौद्धिक होते हैं वह मतदान का प्रयोग नहीं करते हैं. जबकि वह सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर आलोचना करने में ज्यादा मुखर होते हैं.
इधर, बोकारो के 2 विधानसभा क्षेत्रों के जारी अधिसूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई है. गोमिया और बेरमो विधानसभा क्षेत्रों के साथ पुलिस ने अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी अपना अभियान तेज कर दिया है. पुलिस का दावा है कि चुनाव को शांति से संपन्न कराने और नक्सल थ्रेड को देखते हुए सारी व्यवस्था कर ली है. वहीं जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी कार्यक्रमों का एक कैलेंडर भी लॉन्च किया गया है.