बोकारो: स्टील प्लांट के सीआरएम-3 में देर रात भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CCL के गोविंदपुर परियोजना में लगी आग, लाखों रुपये का स्क्रैप खाक
बताया जाता है कि सीआरएम 3 के पिक्लिंग लाइन में एसिड टैंक में आग लगी थी, जिससे सेल को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस जगह पर कोई कर्मी काम नहीं करता है, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहां से दूर काम कर रहे कर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी, जिसके बाद बीएसएल के अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई. दमकलकर्मियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.