बोकारो: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चंदनकियारी का सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर माहतो ने दामोदर नदी सिलफोर में रेत पर आकर्षक कलाकृति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. कलाकार अजय शंकर महतो ने कहा कि इस तरह का आकृति बना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेंड आर्ट्स के जरिए योग का संदेश, पीएम की आकर्षक आकृति
कलाकार अजय अजय शंकर महतो ने कहा कि वे रेत से पूजा त्योहार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस आकृति पर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कला को देखने के लिए लोग बोकारो के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचते हैं. वे कहते हैं कि नदी में रेत की मात्रा कम रहने के कारण वे कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं. वे चाहते हैं कि सरकार रेत वाली जगह पर उन जैसे कलाकारों को अपने हुनर दिखाने का मौका दे.