बोकारो: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज विभिन्न जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग योग करते दिखाई दे रहे हैं. इसी को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने गांव अलारगो स्थित मैदान में शुद्ध वातावरण में योग किया. इस दौरान ग्रामीण भी उनके साथ योग करते दिखाई दिए. इस मौके पर कोविड-19 करोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए मंत्री योग करते दिखाई दिए.
मंत्री ने कहा कि ऐसे तो प्रतिदिन हमारे दिनचर्या में योग है लेकिन आज पूरे विश्व में भारत के इस प्राचीन परंपरा को अपनाते हुए योग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग इस कोरोना महामारी से अपने को बचाते हुए सुरक्षित तरीके से योग करें ताकि स्वस्थ रह सकें.
ये भी देखें- योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग
वहीं, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ घर में ही योग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग को लेकर संदेश भी दिया. उन्होंने लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया.