ETV Bharat / city

बोकारो रांची रेलखंड पर मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

बोकारो रांची रेलखंड पर युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद बालीडीह थाना (Balidih Police Station) की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है.

Bokaro Ranchi railway section
बोकारो-रांची रेलखंड पर मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:23 AM IST

बोकारोः जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रांची रेलखंड पर पोल संख्या 408/8A के पास अज्ञात युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना बोकारो आरपीएफ को दी. इसके बाद आरपीएफ की सूचना पर बालीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःरांची में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, एक घंटे तक शव के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेन

बालीडीह थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि शव के पास से एक गमछा और दो जोड़ी अलग अलग चप्पल बरामद हुआ है, इसमें एक चप्पल महिला का है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है.

जानकारी देते एएसआई

एएसआई ने बताया कि बोकारो आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव की सूचना बालीडीह पुलिस को दी. युवक के पास से कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके. युवक के सिर पर गंभीर चोट है और एक ही जगह पर ब्लड भी निकला है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है.

बोकारोः जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रांची रेलखंड पर पोल संख्या 408/8A के पास अज्ञात युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना बोकारो आरपीएफ को दी. इसके बाद आरपीएफ की सूचना पर बालीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःरांची में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, एक घंटे तक शव के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेन

बालीडीह थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि शव के पास से एक गमछा और दो जोड़ी अलग अलग चप्पल बरामद हुआ है, इसमें एक चप्पल महिला का है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरने की वजह से मौत हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है.

जानकारी देते एएसआई

एएसआई ने बताया कि बोकारो आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव की सूचना बालीडीह पुलिस को दी. युवक के पास से कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके. युवक के सिर पर गंभीर चोट है और एक ही जगह पर ब्लड भी निकला है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.