बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजेंद्र सिंह जी मेरे अभिभावक थे. उनकी छाया में मैं बड़ा हुआ हूं. मुझे सदैव उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. उनका यूं चले जाना गहरा दुख दे गया. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में इनका कार्यकाल मील का पत्थर साबित हुआ है. उन्होंने एक लंबी लकीर खींची है. मुख्यमंत्री ने कहा राजेंद्र सिंह का सभी राजनीतिक दल के लोगों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रहा. हमें उनके जीवनकाल से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़: सिकिदिरी घाटी में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम
मुख्यमंत्री के पहुंचने पर सारे प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव देखा गया. लगातार श्रद्धांजलि देने वालों का हुजूम लगा रहा. जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार और एसपी चंदन कुमार झा ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित की.