बोकारो: कोरोना महामारी लगातार देश और राज्य में अपना पांव पसार रहा है. लोग न तो राज्य के मुख्यमंत्री की बात सुन रहे हैं न ही जिला प्रशासन की. लोग रात के 9 बजे के बाद भी काफी संख्या में सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर बीते रात चास गरगा पुल पर चास एसडीएम, बीडीओ और पुलिस प्रशासन की टीम ने बैरेकेटिंग कर लोगों से पूछताछ की. गाड़ी के कागजात भी चेक किया गया.
चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि अनलॉक हुआ, लेकिन रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन है और बिना किसी एमरजेंसी के बाहर नहीं निकलने को लेकर लोगों को सख्ती से पालन करने के लिए यह चेकिंग चल रही है. वहीं, जो लोग अनावश्यक घूम रहे हैं उनको पकड़ कर पूछताछ की जा रही और हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है.
ये भी देखें- दिव्यांगता पर भारी जज्बा, बच्चों और महिलाओं को देवघर की सरिता बना रही आत्मनिर्भर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सक्सेसफुल हो सके और शहर को कोरोना से बचाया जा सके इसी उद्देश्य से जांच अभियान चलाया जा रहा है. लगातार चास बोकारो सिटी में देर रात जांच अभियान जोड़ों से चलेगी ताकि बोकारो जिला को कोरोना से बचाया जा सके.