ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव, प्रचार करने पहुंचे उम्मीदवार

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:39 PM IST

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय और महामंत्री उम्मीदवार रमेश उरांव और उनकी पूरी टीम बोकारो पुलिस केंद्र और जैप 4 पहुंची. इस मौके पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में राकेश पांडेय ने कहा कि वे पुलिसकर्मियों के हित में हरसंभव प्रयास करेंगे.

Jharkhand Police Mens Association Fifth General Assembly election
चुनाव प्रचार-प्रसार

बोकारो: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव में पूरे राज्य भ्रमण करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय और महामंत्री उम्मीदवार रमेश उरांव और उनकी पूरी टीम आज बोकारो पुलिस केंद्र और जैप 4 पहुंची. दरअसल, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव देवघर पुलिस केंद्र में दिनांक 14 से 17 दिसंबर तक होना निश्चित है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य में पुलिसकर्मियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार और आने वाले समय में पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर सारी बातों को बताने के लिए बोकारो पुलिस केंद्र और जैप 4 प्रांगण पहुंची. इस मौके पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश पांडेय ने अपनी टीम की तरफ से कहा कि सातवां वेतनमान लागू है लेकिन पुलिसकर्मियों को उसके भत्ते के लाभ से सरकार और प्राधिकार वंचित रखे हुए है.

ये भी पढ़ें-ड्रग्स मामले की सुनवाई में असफल रहने पर दो अधिकारी निलंबित

प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार ने कहा कि उनकी टीम की पहली प्राथमिकता होगी अपने साथी कर्मियों को सभी भत्ते केंद्र सरकार के अनुरूप दिलाना, वहीं जो पुलिसकर्मी साथी 2004 के बाद बहाल हैं और पेंशन सुविधा से वंचित हैं उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए सरकार पर प्राधिकार से मांग करना. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास चाहे वो आंदोलन ही क्यों ना हो करते हुए साथी पुलिसकर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाएंगे, आईपीएस पदाधिकारी की तरह सिपाही और हवलदार के बच्चों को शिक्षा कोष का पैसा, वेतन मद से निकासी कराने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज को लेकर बेहतर सुविधा मुहैया कराने, इंश्योरेंस या पदाधिकारी की तरह पैसे की निकासी के लिए काम करेंगे. वहीं, अवकाश जो सरकार की ओर से 30 दिनों का अतिरिक्त वेतन देने के एवज में काट लिया गया है उसे पूर्व की तरह बहाल कराते हुए 45 दिनों का अतिरिक्त वेतन दिलाने का काम जीतने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की टीम करेगी.

बोकारो: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव में पूरे राज्य भ्रमण करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश कुमार पांडेय और महामंत्री उम्मीदवार रमेश उरांव और उनकी पूरी टीम आज बोकारो पुलिस केंद्र और जैप 4 पहुंची. दरअसल, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव देवघर पुलिस केंद्र में दिनांक 14 से 17 दिसंबर तक होना निश्चित है.

देखें पूरी खबर

पूरे राज्य में पुलिसकर्मियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार और आने वाले समय में पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर सारी बातों को बताने के लिए बोकारो पुलिस केंद्र और जैप 4 प्रांगण पहुंची. इस मौके पर पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार राकेश पांडेय ने अपनी टीम की तरफ से कहा कि सातवां वेतनमान लागू है लेकिन पुलिसकर्मियों को उसके भत्ते के लाभ से सरकार और प्राधिकार वंचित रखे हुए है.

ये भी पढ़ें-ड्रग्स मामले की सुनवाई में असफल रहने पर दो अधिकारी निलंबित

प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार ने कहा कि उनकी टीम की पहली प्राथमिकता होगी अपने साथी कर्मियों को सभी भत्ते केंद्र सरकार के अनुरूप दिलाना, वहीं जो पुलिसकर्मी साथी 2004 के बाद बहाल हैं और पेंशन सुविधा से वंचित हैं उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए सरकार पर प्राधिकार से मांग करना. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास चाहे वो आंदोलन ही क्यों ना हो करते हुए साथी पुलिसकर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाएंगे, आईपीएस पदाधिकारी की तरह सिपाही और हवलदार के बच्चों को शिक्षा कोष का पैसा, वेतन मद से निकासी कराने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज को लेकर बेहतर सुविधा मुहैया कराने, इंश्योरेंस या पदाधिकारी की तरह पैसे की निकासी के लिए काम करेंगे. वहीं, अवकाश जो सरकार की ओर से 30 दिनों का अतिरिक्त वेतन देने के एवज में काट लिया गया है उसे पूर्व की तरह बहाल कराते हुए 45 दिनों का अतिरिक्त वेतन दिलाने का काम जीतने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री की टीम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.