बोकारो: बेरमो उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटूल की जीत सुनिश्चित करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फुसरो में बैठक की. सभा के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मौजूदा राज्य सरकार को जमकर कोसा और मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों के बीच बांटने वाला जो अनाज मिला, उसको गरीबों के बीच बांटने के बजाय उसकी कालाबाजारी की गयी.
ये भी पढ़े- बेरमो उपचुनावः सुबोधकांत ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- कायस्थ महासभा का मिलेगा पूरा समर्थन
वहीं, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता मे आई, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया. चुनाव के समय जो मैनिफेस्टो लाया गया था उसे भी भूला दिया गया है. आजकल आंदोलन बेचने वाले लोग झारखंड अलग राज्य बनाने का श्रेय ले रहे हैं, लेकिन झारखंड को अलग राज्य बनाने का कार्य भाजपा ने किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि उपचुनाव में दुमका और बेरमो की जीत के बाद झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. मौजूदा हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.