बोकारो: जिले में डॉक्टर इरफान अंसारी पर अपराधियों ने घात लगाकर फायरिंग (Firing on doctor Irfan Ansari in Bokaro) की गई है. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया में शनिवार रात शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर इरफान पर यह जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ये हमला डॉक्टर के उपर नहीं बल्कि सरकार के उपर है.
ये भी पढ़ें: Firing in Bokaro: सर्जन डॉ इरफान को टारगेट कर पांच राउंड फायरिंग, बालबाल बचे डॉक्टर
शनिवार रात को चास मुस्कान अस्पताल से मकदूमपुर स्थित घर जाने के दौरान तेतुलिया सीमा के पास दो अपराधियों ने डॉक्टर इरफान अंसारी पर कर फायरिंग (attacked doctor Irfan Ansari) की थी. दोनों अपराधियों ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाई, जो कार की कांच में फंसकर रुक गई. इस हमले में डॉक्टर बिल्कुल सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले के बाद से ही डॉक्टर के परिजन दहशत में हैं.
इस वारदात के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डॉक्टर इरफान अंसारी के मखदुमपुर स्थित आवास पहुंचे. जहां मंत्री ने उनसे से घटना की जानकारी ली और बोकारो के डीसी और एसपी को चिकित्सक को सुरक्षा देने का निर्देश दिया. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जब तक है तब तक अगर चिकित्सकों पर हमला होगा तो यह सरकार पर हमला होगा. उन्होंने कहा कि हमला सरकार पर है तो जवाब भी मुंहतोड़ होगा, उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान होते हैं ऐसे में इन पर हमला कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.